सूचीबद्ध की गई सभी होम्योपैथिक दवाओं को 30 CH 30ml की मात्रा में लें लें
उसके उपरांत सभी दवाओं को मिलाकर रख लें
आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति को यदि साँस लेने में कठिनाई सीने मे जकड़न व चिलकन के साथ आक्सिजन लेबल गिरने सा प्रतीत होता है तो उसे 15 बूँद 5ml पानी में गिराकर प्रत्येक आधे घंटें पर दें
इसके साथ यदि खाँसी है तो stobal cough syrup और बुखार है तो Tempex syrup प्रत्येक 3 घंटे पर दो दो ढक्क्न दें
मै दावा करता हूँ की वह व्यक्ति पहले से यदि किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित नही है और यह दवा आपने समस्या के प्रारम्भिक अवस्था से ही देना शुरु कर दिया तो यह दवा उस व्यक्ति का आक्सिजन लेबल गिरने नही देगा और 15 दिनों तक नियमित दवा लेने के बाद वह व्यक्ति पूर्णत: ठीक हो जायेगा
इसके साथ उक्त व्यक्ति को हल्का गुनगुना पानी देना होगा और चावल दही फ्रिज की गई ठंडे पदार्थो से परहेज करना होगा
इसके साथ साथ तुलसी अदरक काली मिर्च पुदिना मुलहठी गुण अजवायन छोटी इलायची व लौंग को कूटकर रख लें और एक चम्मच डालकर इसका काढा बनायें और सुबह दोपहर और रात्रि मे भोजन से पूर्व दें
नींबू और चीनी का रस बनाकर एक ग्लास जरुर लें यह काफी प्रभावशाली हैं
यदि यह उपचार आपने लक्षणों के प्रारंभिक अवस्थाओं में शुरु कर दी तो वह व्यक्ति निश्चित रुप से घर पर ही स्वस्थ हो जायेगा
अन्य किसी भी सहायता व परामर्श के लिये आप कभी भी हमारे नंबर पर सम्पर्क कर मुफ्त परामर्श लें सकते है
Dr.Yogi jagmohan (M.D.E.H.)
Mo+919696336271
यदि आप निम्न दवाओं का कम्पोजिशन नही तैयार कर सकते है तो आप हमारे क्लिनिक से आकर लें सकतें है
Be the first to know and let us send you an email when Yashasvini Homeopathic Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.