14/03/2022
बहत ही संक्षिप्त में लिखूं तो : आंगनवाड़ी केंद्र बाल विकास और वृद्धि में सहायता प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
आंगनवाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएँ हैं : अनुपूरक आहार, टीकाकरण स्वास्थय जाँच और आगे अस्पतालों को भेजना, स्वास्थय एवं पोषण शिक्षा तथा 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व शिक्षा।
कुल मिलाकर 3 से 6 साल बच्चो केलिए, किशोरी लड़कियों केलिए और गर्भबती महिलाओं केलिए आंगनवाड़ी केंद्र जवाबदेह हे ।
कभी पेरेंट्स आंगनवाड़ी केंद्र की विजिट किए हो ..?
कभी गांवों के सरपंच सचिव आंगनवाड़ी केंद्र की विजिट कर " सेवा और व्यवस्था " की निरीक्षण किए हो...?
कभी केंद्र की गुणवत्ता को लेकर सुपरवाइजर और CDPO, जिला अधिकारी से चर्चा किए हो ।
फुरसत कहा है .....
पेरेंट्स ...आप को तो अपनी घर और काम में फुरसत ना कभी था ना अब हे....! अपनी गांव के ही केंद्र हे, जरूर जाना । आखिरी अपनी ही गांव के मासूम छोटी छोटी बचो के भविष्य जुड़ा है ....!
आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं को भी अच्छा लगेगा, वे भी motivate होंगे; की गांव के आम जनता भी उनके केंद्र की बार बार अचानक विजिट कर ते हैं । ऐसे में केंद्र के कार्यकर्ता और सहायिका और भी जबाव देह बनेंगे .......!
बचो के समस्या को लेकर अगर कुछ बात है तो आप जरूर शेयर कर सकते हो , शिकायत कर सकते हो।
केंद्र - कार्यकर्ता अगर बच्चो को पोषण आहार खिलाने में, बच्चो के साथ खेल खेल में पढ़ाई में ढीली बरत रहे हैं तो, किशोरी - गर्भबती महिलाओं अगर आप पोषण आहार अन्य सेवा से वंचित हे तो आप कार्यकर्ता क्या सुपरवाइजर, CDPO , जिला अधिकारी को सूचित भी कर सकते हो ।
!! एकबार अपनी ही गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को आके तो देखो !!
ये लेख जनहित में जारी हे... !
किसकी ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं, बल्कि अपनी अपनी गांव के विकाश में हम सबका जवाबदेह - भागीदारी सुनशित करना ...... लक्ष्य है ।
निखिल साहू
अवार्ड संस्था