19/05/2025
*योग एवं मानसिक स्वास्थ्य आधारित राष्ट्रीय सेमिनार:YOGACON-2025 कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न:* दिनांक 18 मई 2025 दिन रविवार को उत्तरप्रदेश राजधानी लखनऊ के गांधी भवन ऑडिटोरियम, कैसरबाग में ऋषिकुल योगपीठ के तत्वाधान में योग एवं मानसिक स्वास्थ्य आधारित राष्ट्रीय महासम्मेलन:YOGACON-2025 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के योग चिकित्सको ,योग प्रशिक्षकों, योगासन खिलाड़ियों व योग साधकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में योग एवं मानसिक स्वास्थ्य आधारित विषय पर डॉ. ममता द्विवेदी जी ने वैज्ञानिक आधार के साथ व्याख्यान किया तथा डॉ. शिखा गुप्ता जी ने योग निद्रा के माध्यम से मेडिटेशन कराया साथ ही योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा जी ने भी योग विषय पर संबोधित किया।
कार्यक्रम में आये हुए विभिन्न राज्यों से योग चिकित्सको, योग प्रशिक्षकों व योगासन खिलाड़ियों को पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष व संस्थापक ऋषिकुल योगपीठ : डॉ. देवनाथ शुक्ल , डॉ. विजाता आर्या जी,डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जी, डॉ. शिखा गुप्ता, श्री संजय गुप्ता जी : अध्यक्ष आदर्श व्यापार मंडल ,योग गुरु के. डी. मिश्रा जी, श्री अजय कुमार सिंह व डॉ भगवान दास जी ने श्रद्धा सुमन के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय श्री दिनेश दुबे जी व गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. विजाता आर्या जी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जी, डॉ शिखा गुप्ता जी, योग गुरु के. डी. मिश्रा जी, श्री संजय गुप्ता जी, श्री आनंद पांडेय जी, योग गुरु नविता सिंह जी, योग गुरु सुमन लता जी , योग गुरु अर्चना वर्मा जी, योग गुरु प्रशांत शुक्ला जी रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री ओंकार नाथ शुक्ला जी, डॉ. भगवान दास जी,श्री प्रदीप मिश्रा जी, श्री अनिल शर्मा जी, डॉ. हरीश गुप्ता जी,डॉ. अंजलि सिंह जी, श्रीमती कालिंदी पाल जी, श्री हर्षित जी, श्री राम प्रसाद जी, श्री संजय पाण्डेय जी, श्री पंकज कुमार जी, श्री पंकज कुमार सिंह जी, श्री क्षितिज कुमार वर्मा जी रहे जिनका स्वागत अभिनंदन व सम्मान कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. देवनाथ शुक्ल जी ने अपने सहयोगी श्री अजय कुमार सिंह जी के साथ मिलकर किया।
कार्यक्रम में आये हुए योग चिकित्सको, योग प्रशिक्षकों व योगासन खिलाड़ियों योगा एक्सीलेंस सम्मान, योग शिरोमणि सम्मान व योग रत्न सम्मान व योगासन खेल रत्न सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अजीत कुमार, श्री नवीन गौड़, श्री सुरेश कुमार वर्मा,श्री सोनू कुमार रावत, श्री राम प्रसाद, श्री कमल नयन तिवारी,श्री वैभव तिवारी,श्री नीरज चौधरी, श्री अमित कुमार, श्री विशाल कुमार, श्रीमती विमलेश, सुश्री कमल दीप कौर, श्री लोकनाथ शुक्ल जी ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा जी व डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा जी ने किया।