12/06/2025
लक्षणों के साथ-साथ अंगों में आनेवाली पैथोलॉजी को भी होम्योपोथिक दवाइयों से बखूबी ठीक किया जा सकता है।
प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ जाना एक आम समस्या है और इसका इलाज लंबे समय तक दवाइयां और अंत मे ऑपरेशन।क्योंकि मॉडर्न दवाइयां खाते रहिए और धीरे वजन और आकार बढ़ता जाता है और अंत मे थक हारकर सर्जरी करानी पड़ती है।
पर होम्योपैथिक दवाइयों से सिर्फ सर्जरी को ही नही टाला जा सकता अपितु बढ़ा हुआ प्रोस्टेट वापस सामान्य स्थिति में भी आ सकता है।
ऐसे ही हमारे क्लीनिक पर एक मरीज आये सुशील कुमार जी उम्र लगभग 50 के आसपास।प्रोस्टेट ग्लैंड तीसरे ग्रेड की और वजन 64 ग्राम के ऊपर।दो बार अस्पताल में भर्ती रह चुके थे,मुम्बई में किसी चिकित्सक को भी दिखा चुके थे।
हमारे पास आये तो कैथेटर पड़ा हुआ था और सर्जरी की सलाह चिकित्सक के द्वारा दी गई थी।
हमारे एक खास मिलने वाले(अंकल जी) के रिलेटिव थे,उनके कहने पर एडवांस्ड होम्योपैथिक क्लीनिक में आये और इस उम्मीद से आये की शायद सर्जरी से बच जाएं।
उनका विस्तृत केस लिया गया।
और 15 दिन की दवाई दी गयी।15 दिन बाद आये तो कैथेटर निकलवा चुके थे और लगभग 50 प्रतिशत ठीक थे।इसी तरह कुल 3 महीने की दवाई 4 महीने में खाकर जब इस बार आये तो जांच कराई गई।ग्रेड 3 से ग्रेड 1 पर आ गयी प्रोस्टेट की सूजन और वजन जो कि 64 ग्राम से ऊपर था घटकर 31 ग्राम रह गया।पेशाब जो पहले रुक रुक कर होती थी,बार-बार होती थी अब बिल्कुल सामान्य है,कोई भी लक्षण नही है अब।
दोस्तो ये कहानी बताने का मकसद सिर्फ इतना है कि अगर आपके किसी जानने वाले को इस तरह की समस्या हो और सर्जरी कराने जा रहा हों तो एक बार होम्योपोथिक इलाज जरूर कराएं मगर किसी प्रशिक्षित एवं कुशल होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा,हो सकता है सुशील कुमार जी की तरह उनकी बीमारी भी बिना सर्जरी के ठीक हो जाये।
अधिक जानकारी एवं होम्योपैथिक इलाज के लिए संपर्क करें:-
डॉ. एस.एस.भदौरिया
B.H.M.S.
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक
क्लीनिक का पता:-
एडवांस्ड होम्योपैथिक क्लीनिक
पी.डी. नगर,उन्नाव
कॉल/वाट्सएप@9044663266