05/12/2025
घावों को भरने में लगता है समय,
पर सही मौका मिलना भी है अहम।
इलाज टालना, लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना,
कभी–कभी दर्द को और बढ़ा देता है।
धैर्य रखो, समय दो जीवन को,
पर सही कदम उठाना मत भूलो।
मतलब यही है — समय भी ज़रूरी,
और सही अवसर पकड़ना भी उतना ही ज़रूरी।