Vertexa

Vertexa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vertexa, Medical and health, Bhilad, Vapi.

24/04/2018

#बिज़नेस
#व्यापार


क्या आपको पता है बिज़नेस के लिए सबसे जरूरी क्या है?

#पैसा
#समय
#जगह
#कामगार
#अनुभव
#मार्केटिंग
#टेक्नोलॉजी

हर किसी के अपने अपने अनुभव से अलग अलग जवाब हो सकते है।
सभी अपनी अपनी जगह सही हैं।

पर

आपके आकलन के आधार पर सभी चीजें उपलब्ध होने पर क्या आप बिसनेस में कामयाब हो जाएंगे?

इसके जवाब के लिए दुनियाभर में कई शोध हुए।
इसमे से एक चौकानेवाली जानकारी मिली है।
70% से ज्यादा बिज़नेस अपने शुरुआत के पहले ही साल में खत्म हो जाते है।
15% बिज़नेस अपने 2 साल मुश्किल से देखते है।
10% अपने तीसरे साल में दम तोड़ देते है।

पूरे आंकड़े देखे तो 95% बिज़नेस अपने पहले 3 साल में बंद हो जाते है।

मतलब 100 लोग एक साथ बिज़नेस शुरू करते है तो उसमें से 95 लोग 3 साल आते आते बिज़नेस बैंड कर देते है।

और सिर्फ 5 लोग ही कामयाब होते है।
मतलब कामयाबी महज 5% होती है।

ऐसा क्यो?

ऐसा उन 5% लोगो के पास क्या होता है जो उन्हें कामयाब बनाता है?

बहुत सी वजह इसके पीछे है।
पर सबसे बड़ी 2 वजह जो सामने आती है।
अनुभव की कमी
और
बिज़नेस के प्रति सोच

अनुभव की कमी पर बहुत हद तक लोग मात दे देते है।
पर
सोच जो है वो ज्यादातर लोगों को मात दे देती है।
लोग अपनी सोच से खुद मात खा जाते है।

हर एक काम एक सोच के साथ शुरू होता है।आप जब जब कामयाब लोगों को देखोगे तब उनकी सोच का अध्ययन करना।
वो सबसे महत्वपूर्ण होती है।
आपको आगे ले जाने में उसी का सबसे अहम योगदान होता है।
आपने कई ऐसे बाते सुनी होगी बिना पूंजी के बिना अनुभव के बिना किसी के साथ किसी ने कोई काम की शुरुआत की और अपनी सोच के साथ खड़ा होकर कामयाब हो गया।

तो ये सारा खेल सोच का है।
आप से आगे आपकी सोच रहती है।
आपकी सोच की दिशा ही आपके रास्ते बनाती है।

यहाँ हम या की बात करे तो बहुत से अनुभवी लोग है पर कामयाब नही हैं।
उसकी वजह सोच का गलत दिशा में होना होता है।

हम यहाँ सिर्फ एक कंपनी की बात ना करते हुए पूरे पूरे बिज़नेस की बात करते है।
जो हमारी एक बढ़िया सी सोच के साथ शुरू होता है।
उसी सोच के साथ लोगो को जोड़ते हुए आगे बढ़ता है।
आपकी सोच के अलावा बाकी सभी साधन है आपको कामयाब बनाने के।
हम सब मिलकर अपनी और अपने लोगों को एक सही दिशा में मोड़कर सही सोच देकर कामयाब बनाने की कोशिश करते है।
आप भी इसी का एक हिस्सा हो सकते है।
जो आसान रास्ता आपकी कामयाबी की तरफ जाता है।

04/01/2018
Coming soon
04/10/2017

Coming soon

25/09/2017

We work for your satisfaction and we keep with each other successfully.

Address

Bhilad
Vapi
396105

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vertexa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vertexa:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram