24/11/2025
बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल वाराणसी एवं Maddheshiya Online International Core Committee की 15 साल पुरानी टीम पुरानी यादों के साथ मिलेंगे। नेपाल बंगलादेश और भारत का अनुपम संगम काशी में दिखेगा।
आप सभी के प्रतीक्षा में है। काशी जहां मेहमान नवाजी और सैर सपाटा सुबहे बनारस का सीन और गरमागरम चाय के साथ कचौड़ी का आनंद अलग ही होता है। कुछ मेहमान बांटी चोखा के शौकीन होते है।