Swami Harshankaranand ji Hospital

Swami Harshankaranand ji Hospital व्याधिमुक्ति का मंदिर एसएचजे अस्पताल

सुविधाएँ - यहाँ पर आई.सी.यू. की सुविधा है जिसमें मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, वेंटिलेटर के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार की मशीने उपलब्ध हैं जिसकी सहायता से मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा सकता है तथा विषम परिस्थितियों में भी उन्हें बेहतर सुरक्षा देकर पूरी तरह स्वस्थ्य किया जा सकता है। डायलिसिस की सुविधा भी कम खर्च में उपलब्ध है। यहाँ पर तीन अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर हैं जिसमें आर्थोपेडिक सर्जरी (सी.आर्म द्वारा कम चीर-फाड़ में हड्डी का आपरेशन), लैप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन विधि द्वारा पित्त की थैली का आपरेशन), प्लास्टिक सर्जरी (कटे तालू कटे होंठ स्किन प्राफ्टिंग एवं जले मरीजों का इलाज न्यूरो सर्जरी सिर में चोट(हेड इन्जरी) स्पाइन सर्जरी, गायनिकोलॉजिकल सर्जरी, नेत्र सर्जरी, नाक कान व गले से संबंधित सभी आपरेशन, हार्निया, हइड्रोसील की तथा अन्य जनरल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त यहाँ पर पैथॉलाजी, डायलिसिस की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध हैं।
एक्स-रे, एन.आई.सी.यू., आई.सी.सी.यू., इमरजेन्सी एम्बुलेंस की सुविधा, फिजियोथिरैपी तथा वैक्सिनेशन की सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

यहाँ पर प्रत्येक रोगों का सही एवं सम्पूर्ण इलाज होता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थमा एवं टी.बी. रोग विशेषज्ञ इत्यादि चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर बैठकर ओ.पी.डी. करते हैं एवं मरीजों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान करते हैं तथा उन्हें सन्तुष्ट करते हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ पर मनोचिकित्सक, उपलब्ध रहते हैं। नाक, कान, गला सम्बंधित, मस्तिष्क रोग सम्बंन्धित, अस्थि रोग सम्बंधित, नेत्र सम्बंधित इत्यादि रोगों का सफल इलाज बेहतर तकनीक द्वारा होता है।

Celebrations on 15th August 2021
15/08/2021

Celebrations on 15th August 2021

04/04/2020
संतमत अनुयाई आश्रम मठ ट्रस्ट, गढ़वा घाट ,द्वारा कोरोना वायरस से  बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री के राहत कोष  pmcares में ...
04/04/2020

संतमत अनुयाई आश्रम मठ ट्रस्ट, गढ़वा घाट ,द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री के राहत कोष pmcares में ₹51,00,000 (51लाख रुपये) की सहायता राशि प्रदान की गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र में सदा सेवा भाव के लिए तत्पर रहता है,, वाराणसी शहर अपने सेवा भाव के लिए समय-समय पर सदा एक मिसाल पेश करता चला आ रहा है।
सारी दुनिया के साथ ही भारत भी इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रहा है,, भारत का हर राज्य ,हर शहर लॉक डाउन हो गया है, लोग घरों में से निकल नहीं पा रहे हैं,, जो सर्व संपन्न लोग हैं वह लोग अपने घरों में राशन सामग्री तो भर लिए हैं मगर बनारस में 50,000 से ज्यादा
जबकि पुरे भारत में लाखों परिवार ऐसे हैं जो राहत सामग्री से अभी भी दूर है ,,लाखो ऐसे लोग हैं जो राशन, पानी, साग ,सब्जी एकत्रित करने के लिए समर्थ नहीं है जबकि पूरे भारत में लाखों परिवार ऐसे हैं जो राहत सामग्री पाने के लिए आस लगाए बैठे हैं ,और ऐसी स्थिति लॉक डाउन तक बनी रहेगी ,ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रयास है कि देश में कोई भी भूखा ना रहे और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ऐसे में देश प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मोदी केयर खाते में सक्षम व्यापारी उद्यमी या व्यक्तिगत रूप से लोग देश हित में सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं

इसी क्रम में गढ़वा घाट स्थित संतमत अनुयायी आश्रम मठ ट्रस्ट के महंत सद्गुरु स्वामी शरणानंद जी महाराज द्वारा मोदी केयर खाते में शनिवार को 51 लाख रुपए की सहायता राशि आरटीजीएस द्वारा प्रदान की गई।

बताते चलें कि संत अनुयाई आश्रम मठ ट्रस्ट द्वारा लॉक डाउन के बाद स्वामी जी के निर्देश पर जिस-जिस स्थानों पर मठ की शाखाएं हैं उन शाखाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है

बताते चले कि बीते 16 फरवरी को वाराणसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर
संतमत अनुयायी आश्रम मठ ट्रस्ट के महंत सद्गुरु स्वामी शरणानंद जी महाराज जी ने 10 लाख का राहत कोष हेतु चेक भी प्रदान किया था।

05/12/2018
Eye Camp 2018
04/12/2018

Eye Camp 2018

01/12/2018

Eye Camp Start from 25th Nov-18
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी हरशंकरानन्द जी हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है , जिसमें रजिस्ट्रेशन दिनांक 25-11-2018 से प्रारम्भ होकर दिनांक 02-12-2018 तक होगा और इस परिक्षण में जो भी रोगी आपरेशन योग्य होंगे उनका पूर्ण रूप से परीक्षण के साथ निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा I
ज्ञात हो की स्वामी हरशंकरानन्द जी हॉस्पिटल का प्रथम लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सहज और सरल सेवा प्रदान करना है , इसी आकांक्षा के साथ स्वामी हरशंकरानन्द जी हॉस्पिटल अपने उद्धघाटन के प्रथम वर्ष ( 2004 ) से ही प्रत्येक वर्ष निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करता आ रहा है I संस्था के इस पावन उद्देश्य में हॉस्पिटल प्रांगड़ के समस्त चिकित्सक का भरपूर निःस्वार्थ सहयोग देने के लिए संस्था आभार व्यक्त करता है

Sri Sadguru Swami ji during visiting to patients on 14rth Nov-2018
14/11/2018

Sri Sadguru Swami ji during visiting to patients on 14rth Nov-2018

Address

DLW Bhu Road
Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swami Harshankaranand ji Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Swami Harshankaranand ji Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category