Shree Vinayaka Gastro Liver Care

Shree Vinayaka Gastro Liver Care He has done his fellowship in advance endoscopy like EUS, ERCP and Third Space proced

Dr. Saumyaleen Roy has done his MD Medicine from prestigious institute of IMS BHU, and DM Gastroenterology from highly affiliated institute IGIMS Patna (Gold medalist).

03/12/2025

बार-बार मोशन जाना… बुखार चढ़ना… और वज़न तेजी से कम होना — ये सिर्फ साधारण इंफेक्शन नहीं, पेट की टीबी (Abdominal TB) का संकेत हो सकता है।

अगर पहले कभी टीबी हुई हो, तो ये खतरा और बढ़ जाता है।
ऐसे में ज़रूरी है:
✔ सीटी स्कैन पेट
✔ कॉलोनोस्कोपी
✔ सही गैस्ट्रोएन्टरोलॉजिस्ट का इलाज

लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें—देर करने से बीमारी बढ़ती है, घटती नहीं।

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy
Gastro, Liver & Endoscopy Specialist (Varanasi)

☎ 09554713388
📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

क्या हर खाना खाने के बाद सीने में जलन, डकार या पेट में भारीपन महसूस होता है?ये बार-बार होने वाली एसिडिटी आपके पेट की सेह...
02/12/2025

क्या हर खाना खाने के बाद सीने में जलन, डकार या पेट में भारीपन महसूस होता है?
ये बार-बार होने वाली एसिडिटी आपके पेट की सेहत को धीरे-धीरे बिगाड़ सकती है।

देरी से खाना, मसालेदार डाइट और गलत रूटीन एसिडिटी को और बढ़ाते हैं—लेकिन सही गैस्ट्रो डॉक्टर की गाइडेंस से इसे पूरी तरह काबू किया जा सकता है।

अगर ये लक्षण रोज़ परेशान कर रहे हैं, तो समय आ गया है कि आप एक अनुभवी गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट से मिलें।
सही खान-पान + सही इलाज = असली राहत!

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy
Gastro, Liver & Endoscopy Specialist – Varanasi

📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chौराहा (Opp. Dressland), Bhelupur, Varanasi
☎ 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

👉 लगातार जलन या अपच को नज़रअंदाज़ न करें—आज ही कंसल्टेशन बुक करें।

क्या भूख कम लग रही है?चेहरे पर पीलापन, वज़न कम होना या लगातार थकान महसूस हो रही है?ये सब लिवर प्रॉब्लम के शुरुआती संकेत ...
01/12/2025

क्या भूख कम लग रही है?
चेहरे पर पीलापन, वज़न कम होना या लगातार थकान महसूस हो रही है?
ये सब लिवर प्रॉब्लम के शुरुआती संकेत हो सकते हैं—इन्हें नज़रअंदाज़ करना खतरनाक है!

इन समस्याओं का सही इलाज तभी संभव है जब आप गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट से समय पर कंसल्ट करें।
👨‍⚕️ डॉ. साउम्यलीन रॉय
Best Gastroenterologist, Liver Specialist & Stomach Doctor in Varanasi
📍 Shree Vinayaka Gastro & Liver Care, Gurudham Chauraha, Bhelupur, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

क्या पेट में जलन, भारीपन या बार-बार एसिडिटी महसूस हो रही है? 🔥ये छोटी समस्या नहीं—गैस्ट्रिक डिसऑर्डर की शुरुआत हो सकती ह...
29/11/2025

क्या पेट में जलन, भारीपन या बार-बार एसिडिटी महसूस हो रही है? 🔥
ये छोटी समस्या नहीं—गैस्ट्रिक डिसऑर्डर की शुरुआत हो सकती है, जो आगे चलकर आपकी डेली लाइफ को काफी प्रभावित करता है।

इन समस्याओं का सही इलाज तभी संभव है जब आप गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट से समय पर कंसल्ट करें।

👨‍⚕️ डॉ. साउम्यलीन रॉय
Best Gastroenterologist, Liver Specialist & Stomach Doctor in Varanasi
📍 Shree Vinayaka Gastro & Liver Care, Gurudham Chauraha, Bhelupur, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

28/11/2025

6 महीने पहले… एक मरीज हमारे पास आए थे—पेट में पानी, भूख बिल्कुल नहीं, साँस चढ़ना, पूरे शरीर में सूजन, और चलना तक मुश्किल।
हालत बहुत गंभीर थी

हमने तुरंत अल्ट्रासाउंड, एंडोस्कोपी और हेपेटाइटिस प्रोफ़ाइल कराया—और पता चला कि उन्हें हेपेटाइटिस B की वजह से लिवर सिरोसिस है।

6 महीने बाद…
✔ पेट का पानी कम
✔ भूख वापस
✔ सांस की दिक्कत खत्म
✔ शरीर की सूजन नियंत्रित
✔ और सबसे बड़ी बात—अब मरीज खुद चलकर क्लिनिक आते हैं

ये सब सिर्फ एक वजह से हुआ: सही समय पर सही लिवर स्पेशलिस्ट का इलाज।

लिवर की बीमारियाँ धीरे-धीरे बढ़ती हैं, लेकिन सही इलाज से सुधार पूरी तरह संभव है। ऐसे लक्षण हों—तो इन्हें नज़रअंदाज़ न करें। यह लिवर बीमारी का संकेत हो सकता है।
👨‍⚕️ डॉ. साउम्यलीन रॉय
Best Gastroenterologist, Liver Specialist & Stomach Doctor in Varanasi
📍 Shree Vinayaka Gastro & Liver Care, Gurudham Chauraha, Bhelupur, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

हर बार चूर्ण से पेट की समस्या का हल नहीं होता!अगर खाना खाते ही तुरंत पेट दर्द, फुलाव, गैस या बार-बार मोशन जाना पड़ता है…...
27/11/2025

हर बार चूर्ण से पेट की समस्या का हल नहीं होता!
अगर खाना खाते ही तुरंत पेट दर्द, फुलाव, गैस या बार-बार मोशन जाना पड़ता है… तो हो सकता है यह IBS या किसी गैस्ट्रो समस्या का संकेत हो।

सही जाँच, सही डायग्नोसिस और बेहतर इलाज के लिए मिलें
डॉ. सौम्यलीन रॉय,
वाराणसी के बेहतरीन गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ।

📍 Shree Vinayaka Gastro & Liver Care, Gurudham Chauraha, Bhelupur, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

👉 पेट की किसी भी समस्या को नज़रअंदाज़ न करें — आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें!

26/11/2025

बार-बार खाना खाते ही तुरंत मोशन जाना… पेट में दर्द… और सालों से चल रही यही दिक्कत — ये सिर्फ आम पाचन समस्या नहीं, Irritable Bowel Syndrome (IBS) का संकेत हो सकता है।

इस केस में भी मरीज को
✔ बार-बार मोशन जाना
✔ मोशन से पहले पेट में तेज दर्द
✔ वर्क प्रेशर व तनाव
✔ लेकिन न बुखार, न वजन घटना
जैसे लक्षण थे — जो IBS के क्लासिक संकेत हैं।

IBS में आंतों की परिस्टाल्टिक मूवमेंट तनाव और स्ट्रेस की वजह से बढ़ जाती है, जिससे पेट संवेदनशील हो जाता है और बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है।
सही डायग्नोसिस, तनाव कम करना, योग/मेडिटेशन और डॉक्टर-गाइडेड मैनेजमेंट से इसमें काफी सुधार संभव है।

अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है, तो लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
सही समय पर गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट से मिलना ही सबसे सही कदम है।

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy
Best Gastroenterologist & Stomach Doctor in Varanasi

📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

👉 IBS या बार-बार मोशन की समस्या से परेशान हैं? आज ही कंसल्टेशन बुक करें और सही इलाज पाएं।

क्या आपका पेट कुछ ज़्यादा ही परेशान कर रहा है?बार-बार पेट में दर्द, खाना खाते ही भारीपन, उल्टी, पेट फूलना या सीने में जल...
25/11/2025

क्या आपका पेट कुछ ज़्यादा ही परेशान कर रहा है?
बार-बार पेट में दर्द, खाना खाते ही भारीपन, उल्टी, पेट फूलना या सीने में जलन…
ये सिर्फ़ सामान्य लक्षण नहीं,—ये आपके डाइजेस्टिव सिस्टम की परेशानी का संकेत हो सकते हैं!

ऐसे में सही विशेषज्ञ की सलाह लेना ही सबसे ज़रूरी है।
Varanasi में पेट, लीवर, IBS और पाचन से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए—
सही और विश्वसनीय जगह है Shree Vinayaka Gastro Liver Care

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy
Best Gastroenterologist & Stomach Doctor in Varanasi
📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

क्या आपके पेट के लक्षण बार-बार परेशान कर रहे हैं?तो ये सिर्फ गैस-एसिडिटी नहीं, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से मिलने के संकेत ह...
22/11/2025

क्या आपके पेट के लक्षण बार-बार परेशान कर रहे हैं?
तो ये सिर्फ गैस-एसिडिटी नहीं, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से मिलने के संकेत हो सकते हैं!

⚠️ अगर आपको हो रहे हैं—
• मल में रक्त
• पेट में सूजन या लगातार पाचन समस्याएँ
• कब्ज या दस्त
• बार-बार एसिडिटी और जलन
• बिना कारण वज़न कम होना
• बिना स्पष्ट वजह पेट दर्द

तो इन्हें नज़रअंदाज़ न करें!
ये आपके पाचन तंत्र, आंतों या लीवर में चल रही गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy
Best Gastroenterologist & Stomach Doctor in Varanasi,

📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

👉 लक्षण बढ़ने का इंतज़ार न करें — सही डायग्नोसिस और इलाज के लिए आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें!

21/11/2025

बार-बार उल्टी होना, वजन न बढ़ना, कमजोरी और खून की कमी…
कई बच्चों में ये सिर्फ “साधारण कमजोरी” नहीं होती — ये Celiac Disease भी हो सकती है!

पांडेयपुर से आए एक छोटे बच्चे को महीनों से यही तकलीफ़ें थीं।
कई जगह इलाज करवाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी रही।

🔬 एंडोस्कोपी और ब्लड टेस्ट करने पर पता चला कि बच्चे को Celiac Disease है —
यानी गेहूँ, जई, जौ और राई से होने वाली एलर्जी, जो आंतों को इतना नुकसान पहुँचाती है कि शरीर पोषण सोख ही नहीं पाता।

लेकिन सही डायग्नोसिस के बाद शुरू की गई gluten-free diet से बच्चे की हालत बदलनी शुरू हुई —
✔ खून की कमी में सुधार
✔ उल्टी कम
✔ वज़न बढ़ना शुरू
✔ बच्चा फिर से एक्टिव और हेल्दी

🩺 Celiac Disease की समय पर पहचान बच्चों को गंभीर समस्याओं से बचा सकती है।
अगर आपके बच्चे में भी ऐसे लक्षण हैं, तो देरी न करें।

📍 Dr. Saumyaleen Roy
Gastroenterologist & Endoscopy Specialist, Varanasi 📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in
Watch Full Video -👉 https://youtu.be/5E4Zt5UZUMk

पेट की किसी भी समस्या को हल्के में न लें!कब्ज, गैस, अल्सर, एसिडिटी, पाइल्स, फिस्टुला, फैटी लिवर या लिवर सिरोसिस — ये सब ...
19/11/2025

पेट की किसी भी समस्या को हल्के में न लें!
कब्ज, गैस, अल्सर, एसिडिटी, पाइल्स, फिस्टुला, फैटी लिवर या लिवर सिरोसिस — ये सब आपके शरीर की SOS कॉल हो सकती है।
सही इलाज तभी मिलता है जब सही डॉक्टर और सही डायग्नोसिस समय पर किया जाए।

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy — Best Gastroenterologist & Stomach Doctor in Varanasi
पेट और लिवर की जटिल बीमारियों का उन्नत और सटीक उपचार।

अगर आप लंबे समय से पेट की किसी समस्या से परेशान हैं, अब वक्त है इसे जड़ से Goodbye कहने का!
👉 आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें और अपनी हेल्थ को वापस ट्रैक पर लाएं।

📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

18/11/2025

🌟 बार-बार मोशन जाना, ब्लीडिंग, वजन कम होना… इसे हल्के में बिल्कुल न लें! 🌟

कई लोग महीनों तक सोचते रहते हैं कि ये “साधारण गैस-एसिडिटी” है, जबकि ये हो सकता है —
⚠️ Inflammatory Bowel Disease (IBD)
एक ऐसी बीमारी जिसमें
🔸 बार-बार मोशन
🔸 मोशन में खून
🔸 पेट में दर्द
🔸 भूख न लगना
🔸 वजन तेजी से कम होना
जैसे गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं।

👨‍⚕️ Dr. Saumyaleen Roy, Best Gastroenterologist & Stomach Doctor in Varanasi, बताते हैं—
➡️ ऐसे लक्षणों में Ultrasound + Colonoscopy करवाना बेहद ज़रूरी है।
➡️ Colonoscopy से ही असली कारण, अल्सर या इंफ्लेमेशन का पता चलता है।
➡️ IBD का पूरी तरह इलाज संभव है — सही इलाज शुरू होते ही खून रुकना, वजन बढ़ना और हेल्थ रिकवर होना शुरू हो जाता है।

अगर आपको भी ऐसे लक्षण हैं — देरी न करें!
सही डायग्नोसिस ही सही इलाज की शुरुआत है।

📍 Shree Vinayaka Gastro Liver Care, Gurudham Chauraha, Varanasi
📞 09554713388
🌐 www.drsaumyaleenroy.in

👉 आज ही कंसल्टेशन बुक करें और जानिए आपके लक्षणों का सही कारण!

Address

Gurudham Chauraha Opposite Dressland Showroom
Varanasi
221005

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 10am - 3pm

Telephone

+919554713388

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Vinayaka Gastro Liver Care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shree Vinayaka Gastro Liver Care:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram