21/07/2025
एक शनिवार सहभागिता के नाम ✍️
जिला मथुरा में कार्यरत सभी पत्रकार साथियों को जानकर हर्ष होगा कि 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को 'यौन उत्पीड़न की संवेदनशील मीडिया रिपोर्टिंग तथा रोकथाम और पुनर्वास में भागीदारी' विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
📍स्थान: राजीव भवन सभागार, मथुरा
🕚 समय: सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक
आयोजन – माननीय मुख्य विकास अधिकारी, मथुरा के निर्देशन में
समन्वय एवं सहयोग – कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, मथुरा एवं निर्मल इनिशिएटिव, वृंदावन के संयुक्त प्रयास से
इस कार्यशाला का उद्देश्य पत्रकारों को ऐसे दृष्टिकोण और व्यवहारिक उपकरणों से लैस करना है जिससे रिपोर्टिंग सर्वाइवर की गरिमा, गोपनीयता और न्याय की प्रक्रिया का सम्मान करते हुए की जा सके।
यह प्रयास ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘मिशन नारी शक्ति’ की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ठोस क़दम है।
🧠 कार्यशाला का आधार — मीडिया एक्शन अगेंस्ट रेप (MAAR) प्रोजेक्ट के शोध निष्कर्ष
🎙️ अध्यक्षता: डॉ. सीमा माथुर , एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान, कालिंदी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
🗣️ प्रशिक्षक: Pooja Priyamvada , अकादमिक निदेशक, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मास मीडिया, दिल्ली
विधि विशेषज्ञ : एलाना गोलमी
आइए, मिलकर मीडिया और समाज के बीच एक ज़िम्मेदार, सम्मानजनक और न्यायोचित संवाद की संस्कृति का निर्माण करें।
#