Bhartiya Vedic Anusandhaan Sanstha

Bhartiya Vedic Anusandhaan Sanstha Bhartiya Vedic Anusaandhan Sanstha; an organization which is working towards the awareness of long forgotten Vedic Culture in our country.

22/10/2022
राहू केतु का राशी परिवर्तन :राहू मिथुन से निकल के वृषभ मे प्रवेश कर रहा है. मिथुन वायु तत्व, काम राशी, पुरुष राशी, कम्यु...
23/09/2020

राहू केतु का राशी परिवर्तन :
राहू मिथुन से निकल के वृषभ मे प्रवेश कर रहा है. मिथुन वायु तत्व, काम राशी, पुरुष राशी, कम्युनिकेशन की राशी है पहले से ही. उधर राहू विस्फोट. तो हो गया कम्युनिकेशन से विस्फोट. फ़ैल गया कोरोना. लेकिन अब राहू राशि बदल रहा ही. सवत्सर भी बदलने वाला है. अधिक मॉस चालू हुआ है. चूँकि हमारे पंचांग मे पहले से ही बता दिया गया था की इस सवत्सर से विषाणु युक्त बीमारी फेलेगी. उधेर राहू ने इस बीमारी को हर जगह फेला दिया.
अब राहू वृषभ मे आने वाला है. कोई राहू को मिथुन उच्च का मानता है कोई वृषभ मे. लेकिन मेरा मत है की राहू मिथुन मे ही उच्च का होता है. राहू के गुणों के बारे मे अध्यन करे तो हमे पता चाल जाता है. हा वृषभ मे भी हम राहू को बलवान मान सकते है या उच्च के गुणों से भरपूर मान सकते है. लेकिन राहू उतना परेशान नहीं करेगा जितना इसने मिथुंन मे किया था. मिथुन राहू काल पुरुष की नैसर्गिक पहला त्रि षड आएश भाव मे से पहले भाव है. यहाँ राहू महाराज ने जमके उत्पात मचाया. लेकिन वृषभ तो उसके गुरु महाराज शुक्रदेव की राशी है. अतः गुरु के घर मे रहेगा चुप ही. वृषभ रही स्त्री राशी है. शुक्र की राशी है. प्रथ्वी तत्व राशि है. प्र्श्ठोदय राशी है. बहिः राशी है. चन्द्रमा की उच्च राशी है. काल पुरुष मे परिवार की राशी है. आकाश की योजना की राशी है. अतः मुझे लगता है राहू यहाँ ज्यादा परेशान नहीं करेगा.
राहू यहाँ अर्थ त्रिकोण को कवर करेगा काल पुरुष को. दो भाव मे बैठ के छह और दस भाव पे द्रष्टि डालेगा. छह मे सूर्य और दसम मे सूर्य पे द्रष्टि डाल के प्रभावित करेगा. दो महीने बाद शायद राहू के शुभ फलो मे अच्छी वृधि होगी. इकॉनमी मे शायद कुछ शुधार आ जाए. एक महीने इकॉनमी मे एक महीने बूम रहे शायद. फिर चार महीने बाद शायद और अच्छा समय आये इकॉनमी के लिए.
सबसे पहले राहू मंगल के नक्षत्र मृगशिरा मे रहेगा. मंगल वैसे ही राहू को कंट्रोल करता है लाल किताब के अनुसार. मंगल महावत है और राहू हाथी है. मंगल के नक्षत्र के बाद राहू महाराज चन्द्रमा और सूर्य के नक्षत्र मे होंगे. अतः राहू सूर्य और चन्द्रमा को पूर्ण रूप से प्रभावित करेंगे. राहू अँधेरा है और चन्द्रमा और सूर्य दोनो ही प्रकाशक गृह है. अतः निश्चित रूप से राहू हमारे सूर्य और चन्द्र लग्न को प्रभावित करेंगे.
अब देखिये थोड़े दिन बाद गुरु भी राहू से नवम भाव यानी की मकर मे आ जायेंगे. वो भी नीच के. लेकिन शनि देव के साथ नीच भंग भी करेंगे. तो हो सकता है खींचतान चलती रहेगी कोरोना के साथ. तो मेरे हिसाब से कोरोना कम तो होगा लेकिन छुटकारा इससे मिलपाना फिलहाल संभव नहीं है.
गोचर और संहिता ज्योतिष पे एक छोटी सी मेहनत या कोशिश की है. हमे इसमें गलत भी हो सकतेहैु. अतः आप लोग भी अपने विचार प्रस्तुत करे इस गोचर पे.
केतु की चर्चा अगले भाग मे....

कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये, 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

क्या कभी आपने सोचा है कि पुराणों में सूर्य के रथ को चलाने वाले 7 घोड़ो की बात क्यों कि गयी है ?यह बात सच है कि विज्ञान की...
23/09/2020

क्या कभी आपने सोचा है कि पुराणों में सूर्य के रथ को चलाने वाले 7 घोड़ो की बात क्यों कि गयी है ?

यह बात सच है कि विज्ञान की शिक्षा लेने वाला एक बच्चा भी इस बात से इनकार कर देगा कि सूर्य सात घोड़ो वाले किसी रथ पर सवार है, जबकि पुराणों में वर्णित जिस ज्ञान का मूर्ख और वामपंथी मजाक उड़ाते है उस ज्ञान को केवल एक बुद्धिमान ही समझ सकता है, हमारे वेद और पुराणों में अलंकारों का अत्यधिक प्रयोग हुआ है, सोचिये इन घोड़ो की संख्या 8 या 10 या और कुछ क्यों नहीं बताया गया आखिर 7 ही क्यों ? विज्ञान के अनुसार सूर्य के प्रकाश में सात रंग होते हैं इन्ही सात रंगों को ही घोड़ो की उपमा दी गयी है, रंग रूपी यहीं घोड़े समय के रथ पर सवार होकर अंतरिक्ष में आकाशगंगा की परिक्रमा करते रहते हैं

कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये, 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिक मास (पुरुषोत्तम मास ) रहेगा। इस अवसर पर कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये आप हमें सम्...
22/09/2020

18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिक मास (पुरुषोत्तम मास ) रहेगा। इस अवसर पर कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये
आप हमें सम्पर्क करें ।
भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

इस वर्ष अश्विन माह 3 सितंबर से 31 अक्टूबर (59 दिनों) तक व इसमें 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिक मास (पुरुषोत्तम मास ) रहेगा। अधिक मास में तीर्थ दर्शन, गृहप्रवेश, गृहारंभ, शादी-विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित होते हैं।
नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होंगे। 26 अक्टूबर को दशहरा और 14 नवंबर को दीपावली व 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास समाप्त होगा।

इस अवसर पर कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

लम्बी प्रतीक्षा समाप्त हुई।आज श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का दिन है।सभी के मुंह पर बस एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम।...
05/08/2020

लम्बी प्रतीक्षा समाप्त हुई।आज श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का दिन है।सभी के मुंह पर बस एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम।
सियावर रामचंद्र की जय।

इस अवसर पर कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

19/07/2020

सोमवती अमावस्या 2020,पितरो को करें प्रसन्न और पाये मनचाहा वरदान: Somavati Amavasya 2020

इस अवसर पर कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

शनि प्रदोष - 202018 जुलाई 2020, शनिवार को श्रावण का पहला प्रदोष व्रत है। श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय माह है और प्रदोष ...
17/07/2020

शनि प्रदोष - 2020
18 जुलाई 2020, शनिवार को श्रावण का पहला प्रदोष व्रत है। श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय माह है और प्रदोष उनकी पूजा का विशेष दिन माना जाता है। इस बार प्रदोष (त्रयोदशी) के साथ-साथ शनिवार का आना शनि प्रदोष का विशेष संयोग बन रहा है। ऐसी मान्यता है कि शिवजी की पूजा शनि की पीड़ा से मुक्ति दिलाने वाली होती है।

इस अवसर पर कुंडली विश्लेषण निशुल्क - Free कराये

आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

13/07/2020

रत्नों के बारे में पूरी जानकारी, किस राशी और ग्रह में होंगे फायदेमंद : Gemstones Details
भारतीय वैदिक अनुसंधान आपकी जन्मपत्रिका, हस्तरेखा और वास्तु देखकर सही सलाह, मार्गदर्शन और उपाय बताएगी । जिसे करने के बाद आपके जीवन में सिर्फ खुशिया ही खुशिया होगी ।
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

11/07/2020

रुद्राक्ष के बारे में जानिये,
उससे होने वाले लाभ जानकर आप भी रुद्राक्ष जरुर पहनने लगगे...
भारतीय वैदिक अनुसंधान आपकी जन्मपत्रिका, हस्तरेखा और वास्तु देखकर सही सलाह, मार्गदर्शन और उपाय बताएगी । जिसे करने के बाद आपके जीवन में सिर्फ खुशिया ही खुशिया होगी ।
आप हमें सम्पर्क करें । भारतीय वैदिक अनुसंधान – मुंबई –9022029933 - 7710975923

Address

Mumbai

Telephone

+19022029933

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhartiya Vedic Anusandhaan Sanstha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram